इको क्लब ने चलाया सफाई अभियान, 60 कट्टे निकाला कूड़ा

ख़बर शेयर करें

इको क्लब ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी ने ग्राफिक एरा एलुमनाई एसोसिएशन के साथ मिलकर सात ताल सड़क एवम झील किनारे सफाई कर दिया जागरूकता का संदेश
इको क्लब ने छात्रों ने एलुमनाई एसोसिएशन के बैनर के तले सात ताल रोड एवम सात ताल झील किनारे सफाई अभियान चलाया। अभियान को ग्राफिक एरा भीमताल निदेशक प्रो एम सी लोहनी ने झंडी दिखाई, अभियान का नेतृत्व डॉ फरहा खान एवम, साक्षी सिंह, संदीप बिष्ट एवम भावेश जोशी ने किया। अभियान में ४० से ऊपर युवाओं ने सहभाग किया। अलग अलग जगह से कुल ६० कट्टे कचरा उठाया गया एवम उसका निस्तारण किया गया। अभियान में प्रमुखता से साक्षी रजवार, सौम्या जोशी, कमलेश, गोकुल, साक्षी, हर्ष जोशी , दिव्यांशु, हर्ष अग्रवाल एवम अन्य छात्रों ने सहयोग दिया।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page