नगर में नंदाष्टमी की तैयारियां शुरू कर दी गई है। नंदा सुनंदा मैया के डोले के लिए 31 अगस्त को डोब ल्वेशाल सुजान रजवार के आवास से कदली वृक्ष लाया जाएगा। 1 से 7 सितंबर तक नंदा सुनंदा महोत्सव मनाया जाएगा। यजमान सुजान रजवार ने बताया कि 30 अगस्त को उनके आवास में मैया का रात्रि जागरण किया जाएगा। 31 को भक्त कदली वृक्ष लेजाएँगे। देवी मंदिर पुजारी मोहन चन्द्र कपिल ने बताया कि बुधवार 31 अगस्त को डोब ल्वेशाल से कदली वृक्ष लाया जाएगा। विधि विधान से पूजा अर्चना की जाएगी। 2 व 3 सितंबर मूर्ति निर्माण की जाएगी। 4 को ब्रह्म मुहर्त में प्राण प्रतिष्ठा अष्टमी पूजन हवन रात्रि भोग लगाया जाएगा। 5 व 6 को भक्त माँ के दर्शन कर सकेंगे। 7 सितंबर को दोपहर 2 बजे नंदा सुनंदा डोले का भृमण किया जाएगा। देर शाम शिप्रा नदी में विसर्जन किया जाएगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें