जिला पंचायत अध्यक्ष ने छात्रों ने को बताया देश का भविष्य

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओखलढुंगा भीमताल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया प्रमोद तोलिया रहे। विद्यालय हेमंत गोनिया की पहल पर नैनीताल के गुमनाम समाजसेवी बिष्ट परिवार ने 1 हजार लीटर की दो सिंटेक्स, एक टुल्लू पं, नल फिटिंग का व 23 हजार रु विद्यालय को दिए। ठेकेदार रवि शर्मा ने विद्यालय में समस्त नल फिटिंग निशुल्क कराने को कहा। तिवारी टूरिस्ट होटल के मालिक प्रदीप तिवारी द्वारा 80 रजिस्टर 100 पैन 80 जमेट्री बॉक्स 100 फ्रूटी बच्चों के लिए दान की वन दरोगा नैनीताल प्रकाश चंद्र आर्य जी द्वारा 100 बिस्किट 100 चॉकलेट बच्चों के लिए दान की और जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया जी द्वारा विद्यालय के लिए डेढ़ लाख रुपए का चैनल दान किया गया जो विद्यालय पर लग चुका है और जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया जी द्वारा आज विद्यालय में 5 लाख का बिल्डिंग व फर्श दीवाल अन्य कार्य करवाने की भी घोषणा की गई है हीरा संभल द्वारा टेंट व अन्य सामान की व्यवस्था निशुल्क दान की गई आज एक समारोह विद्यालय पर किया गया। विद्यालय पर समस्त समान दान करवाने के लिए पहल के लिए हेमंत गोनिया को जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया प्रमोद तोलिया द्वारा प्रमाण पत्र प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य हेमंत कुमार खोलिया ने सभी का आभार व्यक्त किया प्रोग्राम का संचालन कपिल कुमार तिलारा ललित मोहन तिवारी ने किया। विद्यालय पर रतन सिंह खपा दीप्ति दीगारी प्रमोद कुमार त्रिपाठी वंश गोनीया ध्यान सिंह नेगी विक्रम कुमार अतुल बिष्ट बालम संभल हीरा संभल ललित मोहन संभल ग्राम प्रधान चिराग बोरा और अन्य ग्रामीण मौजूद थे। हेमंत गोनिया के प्रयासों का समस्त क्षेत्रवासियों वह विद्यालय परिवार ने कार्यों की तारीफ की और उन्हें उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्हें धन्यवाद घर उनका आभार जताया।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page