गरमपानी- बेतालघाट के घिरोली, पाली तथा घोड़िया ह्ल्सौ में वन पंचायत की भूमि में खनन का मामला आखिर कार सुलझ ही गया, जिमसे पिछले 7 दिनों से तीनों ग्राम सभाओं द्वारा लगातार धरना प्रदर्सन किया जा रहा था, वही तीन ग्राम सभाओं का प्रशासन के साथ कई शर्तो पर चर्चा हुवी जिसमे ग्रामीणों द्वारा प्रशासन पर कई शर्तो पर आश्वाशन दिया गया जिसके बाद सभी ग्रामीणों द्वारा आन्दोलन को रोका गया।
वही कई दिनों से ग्रामीणों द्वारा रोजाना वाहनो को रोक कर विरोध प्रदर्सन किया जा रहा था, जिसमे माँग पूरी नही होने पर आज सुबह से ही ग्रामीणों द्वारा मौके पर पहुँच गया, वही इसकी सूचना मिलते ही तहसीलदार नन्दन सिंह द्वारा मौके पर पहुँच कर लोगो को समझने का कार्य किया गया, वही इस दौरान बेतालघाट थाने के कोतवाल मनोज नयाल द्वारा मौके पर पहुँचा गया, लेकिन ग्रमीणों द्वारा अपनी मांग को ले कर अडिक रहे, जिसमे ग्रामीणों द्वारा लगातार रिवर ड्रेनिंग को निरस्त करने की मांग की जाती रही, जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा प्रशासन को वन पंचायत के नक्से दिखा कर भूमि को वन पंचायत होने का दावा किया गया, जिसमे तहसीलदार द्वारा सभी बातों को ध्यान में रख कर वन पंचायत भूमि पर आगे से कोई भी खनन कार्य स्वकृति नही होने का आश्वाशन दिया गया,
वही मल्ली पाली के ग्राम प्रधान शेखर दानी द्वारा नदी में रिवर ड्रेनिंगके नाम पर तालाब ना बनाये जाने का विरोध किया गया , जिससे नव निर्मित पुल को बचाया जा सके, उन्होंने कहा कि अगर मल्ली पाली क्षेत्र में रिवर ड्रेनिंग के नाम पर खनन कर झील बनाई जाती है तो इस मामले को के कर वह दुबारा से विरोध किया जाएगा ,
वही इस दौरान ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश सचिव शेखर दानी, तरुण कोहली, नवीन आर्य, हरीश चन्द्र, ख्याली राम, बाली राम, नवीन आर्य, हेमन्त, रवीन्द्र इत्यादि ग्रामीण मौजूद रहे ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें