हवालबाग में एक मासूम बच्ची की पानी की टंकी में डूबने से मौत हो गई। तीन वर्षीय बच्ची आंगन में खेलते-खेलते पास में बनी टंकी में जा गिरी। परिजनों को घटना की जानकारी काफी देर बाद मिली। आनन-फानन से बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम दौड़ दिया।
विकासखंड हवालबाग के ग्रामसभा पहल निवासी हरीश सिंह कनवाल की तीन वर्षीय पुत्री आरोही बुधवार सुबह करीब आठ बजे घर के आंगन में बनी टंकी के पास खेल रही थी। परिजन वहीं पास में काम कर रहे थे। इसी दौरान खेलते-खेलते बच्ची अचानक टंकी में गिर गई। लेकिन परिजनों को बच्ची के डूबने पता नहीं चल सका। काफी देर बाद जब बच्ची कहीं नहीं दिखाई दी तो, परिजनों ने घर के आसपास उसकी ढूंढ-खोज की। इस बीच घर के पीछे की ओर बनी पानी की टंकी की ओर परिजनों की नजर गई तो, उसमें मासूम डूबी हुई मिली। टंकी से निकालने के बाद मासूम की सांसें चल रही थीं। परिजन आनन-फानन से उसे लेकर करीब साढ़े आठ बजे बेस अस्पताल पहुंचे। बच्ची की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे आईसीयू भर्ती कर उपचार शुरू किया। लेकिन दोपहर करीब दो बजे मासूम मौत से जंग हार गई
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

