करंट लगने से मौत का मामला सामने आया है। निर्माणधीन भवन में कार्य करने के दौरान करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई। कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि सोमवार शाम मोहल्ला खताड़ी स्थित एक निर्माणधीन भवन में बिहार के पूनिया निवासी अब्दुल वारिस (24) मजदूरी कर रहा था। इसी दौरान उसे करंट लग गया। आनन फानन में उसे सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पंचनामा भरकर शव मोर्चरी में रखवा दिया गया है। मामले की जांच की जा रही हैं। परिवार के अनुसार तीन महीने पहले ही उसके भाई की शादी हुई थी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

