करंट लगने से व्यक्ति की मौत, तीन महीने पहले हुई थी शादी

ख़बर शेयर करें

करंट लगने से मौत का मामला सामने आया है। निर्माणधीन भवन में कार्य करने के दौरान करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई। कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि सोमवार शाम मोहल्ला खताड़ी स्थित एक निर्माणधीन भवन में बिहार के पूनिया निवासी अब्दुल वारिस (24) मजदूरी कर रहा था। इसी दौरान उसे करंट लग गया। आनन फानन में उसे सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पंचनामा भरकर शव मोर्चरी में रखवा दिया गया है। मामले की जांच की जा रही हैं। परिवार के अनुसार तीन महीने पहले ही उसके भाई की शादी हुई थी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page