कैची धाम जा रही कार खाई में गिरी एक व्यक्ति की मौत

ख़बर शेयर करें

-साहजहाँपुर से नैनीताल कैची धाम आए थे दर्शन के लिए

भवाली। रविवार को नैनीताल से कैची धाम जा रही एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। आस पास से गुजर रहे लोगो ने 112 में फोन कर पुलिस को सूचना दी। कोतवाल उमेश मलिक पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुँचे। पुलिस ने खाई से तीन लोगों को रेस्क्यू कर अपने वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। अस्पताल पहुँचने से पहले एक नए दम तोड़ दिया।
पुलिस जानकारी के मुताबिक अजय श्रीवास्तव 58 पुत्र आनंद प्रकाश निवासी सदर बाजार साहजहाँपुर, ओम प्रकाश पुत्र राम नरेश साहजहाँपुर, शिव सक्सेना पुत्र राम चन्द्र शनिवार को नैनीताल घूमने आए थे। रविवार सुबह नैनीताल नैना देवी मंदिर के दर्शन कर कैची धाम जाते समय भूमियाधार के पास कार संख्या up27 bf 6145 अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। गाड़ी चला रहे अजय श्रीवास्तव 58 पुत्र आनंद प्रकाश निवासी सदर बाजार साहजहाँपुर की मौत हो गई। पुलिस व लोगो की मदद से सभी को अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने अजय श्रीवास्तव को मृत घोषित कर दिया। डॉ सुनील परिहार ने बताया कि एक अस्पताल लाने से पहले एक कि मौत हो गई थी। एक को सर में चोट थी, उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है, एक के हल्की चोट थी। वही एसपी क्राइम जगदीश चन्द्र, सीओ नितिन लोहनी ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया। बताया कि परिवार को सूचना दे दी गई है। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जिसके बाद शव परिजनों को सौपा जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल में उज्ज्वला सीएलएफ की वार्षिक बैठक का हुआ आयोजन

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page