भीमताल की ताल में मिला होटल कर्मी का शव

ख़बर शेयर करें

4 मार्च से लापता होटलकर्मी का शव सोमवार को भीमताल ताल में तैरता मिला। नाव चालकों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को झील से निकालकर उसकी शिनाख्त की। शव को सीएचसी की मोर्चरी में रखवा दिया है। मंगलवार को शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। परिजनों ने बताया कि घर में रविवार को युवक के पिता का भी हार्टअटैक से निधन हो गया है। पिता के बाद पुत्र की मौत की खबर सुनकर परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

यह भी पढ़ें 👉  जंगली मशरूम खाने से दो की मौत

जानकारी के अनुसार घनश्याम 38 पुत्र मोहन राम निवासी रवाई

खाल बागेश्वर यहां भीमताल के एक होटल में कुक का काम

करते थे और 4 मार्च से होटल से लापता थे। इस पर होटलकर्मी

और भांजे कमलेश कुमार ने घनश्याम की गुमशुदगी भीमताल

थाने में दर्ज कराई थी। आठ दिन बाद सोमवार को लापता युवक

यह भी पढ़ें 👉  जंगली मशरूम खाने से दो की मौत

का शव सोमवार शाम को भीमताल झील में उतरता हुआ दिखाई

दिया। सूचना पर पुलिस ने मशक्कत के बाद शव को झील से बाहर

निकाला। मंगलवार को शव पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेजा

जाएगा। घनश्याम के

तीन बच्चे हैं। मृतक के दो बेटे और एक बेटी हैं, जो नोएडा में पढ़ाई

करते हैं। वह अपने मामा के साथ तीन साल से भीमताल होटल

यह भी पढ़ें 👉  जंगली मशरूम खाने से दो की मौत

में काम कर रहा है। बताया कि मामा लापता होने से पहले काफी

परेशान थे। चार मार्च को बिना कुछ बताए कही चले गए। कई जगह

ढूंढने पर भी उनकी जानकारी नहीं मिल पाई तो भीमताल थाने में

गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि घर में मृतक के पिता

मोहन राम का एक दिन पहले ही निधन हुआ है।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page