भीमताल में अज्ञात महिला का शव खाई में मिला

ख़बर शेयर करें

भीमताल। हल्द्वानी-भीमताल मोटर मार्ग में बोहराकून के पास रविवार की शाम को एक अज्ञात महिला का शव संदिग्ध हालात में खाई में पड़ा मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को रेस्क्यू कर निकाला। शव के सड़ी गली हालत में होने से शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। भीमताल पुलिस क्षेत्राधिकारी सुमित पांडे ने बताया कि खाई में एक अज्ञात महिला का शव पड़ा मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेजा गया है। सीओ ने बताया कि शव एक सप्ताह पुराना लग रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  बेतालघाट में बरसाती नाले में बहा बाइक सवार, 5 घण्टो बाद मिला शव

शव किस महिला का है इसका पता लगाने के लिए अन्य जनपदों की पुलिस अधिकारियों से वार्ता की जाएगी। साथ ही कहा कि गुमशुदगी भी देखकर पता लगाया जा रहा है। शव को खाई से निकालते समय पुलिस कर्मियों और स्थानीय लोगों को दुर्गंध का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  बेतालघाट में बरसाती नाले में बहा बाइक सवार, 5 घण्टो बाद मिला शव

इधर स्थानीय लोगों का कहना है कि शव जिस जगह खाई में पड़ा मिला उस मार्ग पर लगातार वाहन चलते हैं। ऐसे में महिला का शव कैसे वहा आया होगा इसको लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। इस दौरान थानाध्यक्ष जगदीप सिंह नेगी, एसआई गगनदीप सिंह, सिमरन कौर, विक्रम सिंह आदि मौजूद रहे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page