गरमपानी- पिछले 2 दिनों से हो रही लागतार बारिश के चलते बेतालघाट ब्लॉक में भारी नुकसान हो रहा है। जिसमे आमजन को काफी परेसानी का सामना करना पड़ रहा है, जिसमे पूरे ब्लॉक की तमाम सडको पर भारी मलवा तथा बोल्डर आने से मार्ग बन्द हो गए है, वही कई सड़के पूर्ण रूप से टूट चुकी है जिससे ब्लॉक के कई ग्राम सभाओं का बाजार से सम्पर्क पूर्ण रूप से टूट गया है, वही भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के भोर्या बैंड, जौरासी, चमड़िया, काकड़ीघाट, नावली, नैनीपुल, पाडली में लागतार पहाड़ी से पत्थर गिर रहे है,

वही बेतालघाट भुजान मार्ग में चडूयला के पास पत्थर आने मार्ग बन्द हो चुका है, खैरना से धनियाकोट तक बीच पहाड़ी से मलवा तथा पेड़ गिरने से कल रात से मार्ग बन्द है, वही धनियाकोट से बेतालघाट मार्ग पर खैराली नाला आने के कारण बन्द है तथा शहीद बलवंत सिंह मोटर मार्ग में काली पहाड़ी के पास भारी मलवा आया हुवा है, वही बेतालघाट ओखलढुंगा मार्ग पर बवास के पास पत्थर आने पर मार्ग पूर्ण रूप से अवरुद्ध है तथा कैंची से हरतपा के मध्य सड़क पूरी तरह से टूट चुकी है जिससे आवाजाही पूर्ण रूप से ठप पड़ी हुवी है तथा इसी मार्ग पर जगह जगह पर भारी मलवा आया हुवा है,

वही खैरना से रानीखेत मोटर मार्ग में आज सुबह भारी मलवा आने के बाद पूरा मार्ग 2 घण्टो तक बाधित रहा जिसके चलते मार्ग के दोनों तरफ लम्बा जाम लग गया, जिसके बाद जे सी बी की मदद से मार्ग को सुचारू किया गया, वही अभी भी इस मार्ग पर लागतार पत्थर गिरने में लगे हुवे है ।


लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें