यहां घात लगाकर बैठे मगरमच्छ लड़के को नदी में खिंचकर ले गया। आनन फानन में खोजबीन के बाद भी नही मिल पाया। पशुओं को चराने के दौरान नदी पार करते किशोर को मगरमच्छ नदी में खींच ले गया। घंटों तलाशी के बाद वनकर्मियों ने मगरमच्छ को नदी से पकड़ लिया, लेकिन किशोर का कुछ पता नहीं चला। सुनपहर गांव के मेहरबान नगर निवासी वीर कुमार 13 पुत्र शोभाप्रसाद रविवार दोपहर दोस्तों संग पशु चराने निकला था। जंगल की ओर जाने के लिये वह और उसके दोस्त पशुओं को देवहा नदी पार कराने लगे। इसी बीच अचानक घात लगाये मगरमच्छ ने वीर पर हमला किया और उसकी टांग पकड़कर गहरे पानी में खींच ले गया। साथियों की सूचना पर ग्रामीण मौके पर दौड़े, लेकिन वीर का कुछ पता नहीं चला। सूचना पर वन विभाग टीम मौक़े ओर पहुँची। रात को वनकर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से मगरमच्छ को पकड़ लिया, लेकिन वीर का कोई सुराग नहीं लग सका। वीर के पिता शोभाप्रसाद का कुछ साल पहले निधन हो गया था। वह मां मीना देवी का इकलौता सहारा है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें