लापता महिला का शव पेड़ में लटका मिला

ख़बर शेयर करें

मुखानी थाना क्षेत्र के कमलुवागांजा में दस दिन से घर से गायब महिला का शव पेड़ से लटका मिला। जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारा। शव काफी दिनों से लटका होने के कारण काफी हद तक क्षत विक्षत हो चुका है। महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त बताई जा रही है।
गुरूवार को कमलुबागांजा स्थित जीएसजी क्रिकेट ऐरीना के पास लोगों ने एक महिला का शव पेड़ से लटका देखा। जिससे हड़कंप मच गया। लोगों ने घटना की सूचना मुखानी थाना पुलिस को दी। सूचना पर एसओ पंकज जोशी मय पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए और शव को पेड़ से नीचे उतारकर लोगों से शिनाख्त कराई गई। महिला की शिनाख्त तारा देवी (47) पत्नी ललित सिंह हरिपुर नायक थाना मुखानी निवासी के रूप में हुई। पति ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी 26 मार्च से लापता थी। उसके दो बेटे भारतीय सेना में कार्यरत हैं। परिजनों ने बताया कि तारा देवी पिछले पांच साल से मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहीं थीं। उनका एम्स दिल्ली में इलाज चल रहा था। पति ललित सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी तारा 26 मार्च को अचानक घर से कहीं चली गई थी। काफी खोजबीन के बाद जब वो नहीं मिली तो मुखानी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई ।
पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर मुखानी थानाध्यक्ष पंकज जोशी ने बताया कि शिनाख्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। शव के एक पैर की एड़ी को जानवरों ने नींच दिया है। संभवतः इसी वजह से कमर के नीचे का वस्त्र गायब है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page