नैनीताल। नैनी झील में डुबाकर आत्मदाह करना लोगो के लिए आम बात सी हो गई है। इन खबरों सूचनाओं का सोशल मीडिया के माध्यम से बच्चों पर भी बुरा असर पड़ने लगा है। यहां एक युवती ने घर से आकर झील में झलांग लगा दी। आपको बता दे 16 जून की रात घर से लापता नाबालिग युवती का शव झील में मिलने से हड़कंप मच गया। युवती का शव मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों ने झील में देखा। इसकी सूचना उनके द्वारा मल्लीताल कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने युवती के शव को नैनी झील से बाहर निकाल कर बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने युवती की मौत की पुष्टि की। शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
नगर निवासी नाबालिक युवती 16 जून को घर से में लापता हो गई थी। जिसके बाद युवती के परिजनों के द्वारा युवती की गुमशुदगी को लेकर मल्लीताल कोतवाली में तहरीर दी परिजनों की तहरीर के आधार पर मल्लीताल कोतवाली पुलिस ने युवती की बरामदगी को लेकर नैनीताल समेत आसपास के क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो युवती घटना वाले दिन ठंडी सड़क की तरफ जाती दिखाई दी। जिससे पुलिस और युवती के परिजन उम्मीद लगा रहे थे कि युवती ने कूदकर आत्महत्या कर ली होगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें