कांग्रेस अंतिम समय मे चौकाने वाला फैसला ले सकती है नैनीताल सीट में

ख़बर शेयर करें

नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी की घोषणा अंतिम मौके पर टाल दी गई। माना जा रहा है कि हरिद्वार सीट पर दावेदारी की होड़ में नैनीताल सीट फंस गई। टिकट के लिए वरिष्ठ नेताओं के बीच होड़ को देखते हुए आलाकमान विधानसभा चुनाव वाली गलती दोहराने के मूड में कतई नहीं है। माना यह भी जा रहा है कि अंतिम समय पर चौंकाने वाला फैसला लेते हुए पार्टी यहां पैराशूट प्रत्याशी उतार सकता है। यह नाम प्रदेश से भेजे पैनल से बाहर का हो सकता है।

कांग्रेस ने मंगलवार को टिहरी, पौड़ी और अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ संसदीय सीट पर प्रत्याशी घोषित कर दिए। लेकिन उत्तराखंड की शेष दो सीटों नैनीताल और हरिद्वार से प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की। इस बीच मंगलवार को ही हल्द्वानी में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया के कांग्रेस से किनारा करने की चर्चाएं भी दिन भर चलती रहीं। बल्यूटिया नैनीताल सीट से टिकट के दावेदारों में से एक हैं।

Join WhatsApp Group
Ad

You cannot copy content of this page