छोटा कैलाश में सड़क सुधारीकरण नही होने से समिति ने जताई नाराजगी

ख़बर शेयर करें

-पिछली आपदा से अब तक सड़को में पड़ा है मलवा

-संकरी सड़क होने स्व श्रद्धालुओं को होगी मुसीबत

भीमताल। आदि कैलाश मंदिर समिति ने सड़क नही बनने पर नाराजगी व्यक्त की है। समिति के कोषाध्यक्ष त्रिलोक चन्द्र पलड़िया ने कहा कि फरवरी 18 को महाशिवरात्रि पर मेले का आयोजन हुआ है। लेकिन पिछली आपदा में बनना, बाबियाण, पिनरो गाँव के पास सड़क में मलवा आया है। लेकिन संबंधित विभाग ने अब तक मलवा नही हटाया है। सड़को के दोनों तरफ झाड़ियां उगी है। समय रहते झाड़ियों सड़क के गड्डो के साथ मलवा नही हटाया गया तो यहां आने वाले यात्रियों को मुसीबत उठानी पड़ेगी। छोटी सड़क होने से यात्रियों को जान जोखिम में डालकर मंदिर पहुँचना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जल्द सड़क से मलवा हटाया जाए जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी ना हो।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page