गरमपानी में हुवी भारत जोड़ों यात्रा की शुरुवात

ख़बर शेयर करें

एक साथ यात्रा में दिखे कांग्रेसी के नेता

शिव महादेव मन्दिर में पूजा अर्चना कर यात्रा का समापन

गरमपानी- स्व इन्दिरा गान्धी की जयंती के अवसर पर आज गरमपानी खैरना में जिला अध्यक्ष सतीश नैनवाल तथा पूर्व विधायक संजीव आर्य की अध्यक्षता में भारत जोड़ों नरफत छोड़ो यात्रा का सुभारम्भ किया गया, इस दौरान गरमपानी के मैदान से खैरना स्थित गुफा महादेव मन्दिर तक यात्रा को चलाया गया जिसके बाद गुफा महादेव मंदिर में पूजा अर्चना के बाद यात्रा का समापन किया गया,

इस दौरान कांग्रेसियों ने भा ज पा सरकार पर जम कर आरोप लागये, जिसमे अंकिता हत्याकांड पर सरकार द्वारा मामले को दबाने की कोशिश का मामला पूरी यात्रा में छाया रहा, वही पंचायती राज में ग्राम प्रधानों के साथ अनदेखी तथा महंगाई की मार को ले कर जम कर हल्ला बोल किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  एटीएम के अंदर मिला व्यक्ति शव

इस दौरान पूर्व विधायक संजीव आर्य ने कहा कि यह यात्रा आजादी के बाद भारत की सबसे बड़ी यात्रा होने जा रही है जो सितम्बर माह से अप्रैल माह तक 18 राज्यो से हो कर जाएगी, वही इस दौरान संजीव आर्य ने भा ज पा सरकार पर जम कर हल्ला बोला उन्होंने कहा कि भा ज पा सरकार केवल धर्म की राजनीति कर रही है विकास के मुद्दों को देख तक नही रही है, वही यह यात्रा से लोगो को एक जुट होने का संदेश दिया जा रहा है ।

यह भी पढ़ें 👉  एटीएम के अंदर मिला व्यक्ति शव

वही जिला अध्यक्ष सतीश नैनवाल ने कहा कि आज भा ज पा सरकार द्वारा लोगो की ठगा जा रहा है, जिसमे आज पंचायती राज में वित्त की कटौती के साथ साथ महिलाओं के साथ दुराचार करने वालो का साथ दिया जा रहा है, उन्होंने कहा की इस यात्रा के दौरान भा ज सरकार को आइना दिखा कर 2024 में सत्ता हटाने का कार्य किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  एटीएम के अंदर मिला व्यक्ति शव

इस दौरान अंकिता हत्याकांड, पंचायती राज, अग्निवीर , मंहगाई, बेरोजगारी के मुद्दे छाए रहे।

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान संजीव आर्य, जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल, पूर्व सांसद महेंद्र पाल, भीमताल ब्लॉक प्रमुख हरीश बिष्ट, कालाढूंगी पूर्व विधायक प्रत्याक्षी महेश शर्मा, पूर्व दर्जा मंत्री खष्टी बिष्ट, जे डी कत्युरा, सुरेश जोशी, राज्य दर्जा मंत्री पी सी गोरखा, राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी, जंग बहादुर सिंह मेहरा, नन्दन सिंह, खष्टी बिष्ट, भुवन तिवारी, त्रिभुवन पाठक, शेखर दानी, मोहन सिंह जलाल, खुशाल हाल्सी, देवेंद्र सिंह बिष्ट, तरुण काण्डपाल, विनोद चुपडाल, चन्दन नैनवाल, कैलाश अधिकारी, तरुण कोहली, हरीश गिरी, भास्कर गरजोला, त्रिलोक शाही इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page