


राज्य में नगर निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने कसरत तेज कर दी है। अबकी बार जीत दर्ज करने के लिए कांग्रेस ने इसके लिए खास रणनीति बनाई है। खास बात यह है कि प्रत्याशी के चयन से पहले कांग्रेस युवा, जनता और वरिष्ठ पदाधिकारियों से रायशुमारी करेगी। रायशुमारी में जो भी नाम सामने आएगा। उस पर चर्चा के बाद उम्मीदवार का नाम फाइनल किया जाएगा। यह व्यवस्था पूरे के नगर निकायों के चुनाव दावेदारों के लिए लागू होगी। इसके लिए प्रदेश के हर जिले में पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारियों को रायशुमारी करने की जिम्मेदारी दी गई है।
नैनीताल राय लेंगे कुंजवाल नैनीताल जिले में प्रभारी बनाए गए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल इसके लिए इस सप्ताह जिले में भ्रमण करेंगे। वह कांग्रेस के नेताओं से दावेदारों के बारे में फीडबैक लेंगे। युवाओं और जनता से भी दावेदार के बारे में राय लेंगे। कुंजवाल ने बताया कि निकाय चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए जनता जिस दावेदार को ज्यादा पसंद करेगी। उसका नाम तीन दावेदारों के नाम में पहले नंबर पर रखा जाएगा। प्रत्याशी चयन में सभी वरिष्ठ नेताओं, पूर्व विधायक और युवा नेताओं से भी राय ली जाएगी। अंतिम तीन नामों का चयन कर पर्यवेक्षक को भेजे जाएंगे।
निकाय चुनाव के दावेदारों और प्रत्याशी के चयन को लेकर जो जिम्मेदारी संगठन की ओर से दी गई है। उसमें पूरी तरह से पारदर्शिता बरती जाएगी। निकाय चुनाव में जो दावेदार चुनाव जीत सकता है। उसको ही प्रत्याशी बनाया जाएगा।
वरिष्ठ नेताओं की चौखट में दावेदार
नगर निगम हल्द्वानी समेत जिले की अन्य नगर पालिका, नगर पंचायत में चुनाव लड़ने की तैयारी करने वाले दावेदार इन दिनों कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की चौखट में माथा टेकने पहुंच रहे हैं। दीवाली पर्व की बधाई देने के बहाने नेता नेताओं से आशीर्वाद भी ले रहे हैं। हालांकि अभी निकाय चुनाव कब होंगे। यह पता नहीं है, लेकिन दावेदारों ने टिकट पाने के लिए पूरी ताकत लगा दी है। चाहे वह प्रचार में हो या नेताओं की चौखट पर जाने में।


लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें