गरमपानी- रामगढ ब्लॉक के एक होटल में एक कमर्चारी के शव मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। जिसके बाद घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पाए पहुँच गयी। जिसके बाद शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुयालबाड़ी लाया गया। जहाँ शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम करवाने की तैयारी की जा रही है।
जानकारी के अनुसार रामगढ ब्लॉक के एक होटल में गाज मौना का एक 18 वर्षीय युवक हिमांशु नयाल पुत्र प्रेम सिंह कार्य करता था। जिसमें 2 दिन पहले युवक होटल से अचानक गायब हो गया था। जिसमें युवक के गायब होने पर उसके परिजनों तथा काफी खोजबीन की गई थी लेकिन हिमांशु का कोई पता नही चल पाया था जिसके बाद परिजनों द्वारा इसकी सूचना 112 के माध्यम पुलिस को दी गयी थी। जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा हिमांशु की खोजबीन शुरू कर दी गई थी।
जिसमें आज क्वारब चौकी को सूचना मिली कि रामगढ़ ब्लॉक के एक होटल के कमरे में एक युवक द्वारा फंखे में लटक कर खुदखुशी कर ली गयी है। जिसमें घटना की सूचना मिलते ही तुरंत मोके पर पहुँच गयी। जिसके बाद युवक के शव को पुलिस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुयालबाड़ी लाया गया। जिसके बाद शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी शुरू कर दी गई है।
जिसमें क्वारब चौकी इंचार्ज मनोज अधिकारी ने बताया कि रामगढ़ ब्लॉक के एक होटल के कमरे में एक युवक के फंखे में लटके हुवे की सूचना मिली थी। जिसके बाद मौके पर पहुँच आवश्यक कार्यवाही करते हुवे शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुयालबाड़ी लाया गया। जिसके बाद शव का पंचनामा भर युवक को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
परिजनों ने लगाया युवक की हत्या का आरोप
युवक के फँदे में लटके मिलने के बाद युवक के चाचा खीम सिंह ने हिमांशु की हत्या का आरोप लगाया गया है। जिसमें खीम सिंह का कहना है कि पिछले 2 दिनों से युवक होटल से गायब था जिसमे होटल के कमर्चारियों से जब युवक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने युवक के होटल में ना होने की बात कही गयी। जिसके बाद हिमांशु का शव होटल के कमरे में मिला। जिसमे हिमांशु के पैर जमीन में मिले हुवे थे। जिससे इस मामले में पूरी हत्या का मामला लग रहा है।






लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें