भीमताल ब्लॉक में नवनिर्मित ब्लॉक को लॉन गार्डन निर्माण से चार चांद लग गए हैं। भीमताल विकास खंड में निर्मित लॉन का ब्लॉक प्रमुख डाo हरीश सिंह बिष्ट ने लोकार्पण किया। प्रमुख ने कहा विकास खंड मुख्यालय को आदर्श ब्लॉक बनाने के साथ अंतिम व्यक्ति तक सरकार की संचलित योजनाओ का लाभ पहुंचाने का प्रयास है। ग्राम पंचायत में विकास कार्यों को कराने के साथ साथ विकास खंड को भी सुंदर स्वरूप देने का प्रयास किया जा रहा है पूर्व में विकास खंड की बिल्डिंग जर्जर हालत में थी नया भवन बनने के बाद इसको सजाने संवारने का प्रयास किया गया है। हमारा प्रयास होना चाहिए कि जिस स्थान पर हम कार्य कर रहे हो उस स्थान को साफ सुथरा व संवारने का अवश्य कार्य करना चाहिए। कार्य करने की क्षमता में वृद्धि निश्चित रूप से होती हैं ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा निर्माण कराए गए भवन कराए गए भवन के आगे कार्यों को छोड़ दिया गया था इसके पश्चात विभिन्न मुद्दों से विकासखंड के सौंदरीकरण का कार्य सभी के सहयोग व प्रयासों से संभव हो पाया है भविष्य में भी जो भी जनप्रतिनिधि या विभागीय अधिकारी यहां पर रहे उन्हें भी इसको सवारने व अच्छा वातावरण देने का कार्य करना होगा ताकि जनप्रतिनिधियों भी स्वस्थ वातावरण में अपनी बैठक संपादित कर सके और कर्मचारियों की कार्य क्षमता में भी वृद्धि हो सके । इस नेक पहल के अच्छा वातावरण बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों व कर्मचारियों ने प्रमुख का आभार व्यक्त किया। शुभारंभ के अवसर पर ग्राम प्रधान हेमा आर्य, राधा कुल्याल, लता पलड़िया लक्ष्मण गंगोला, विपिन जंतवाल, दिनेश चंद, ललित मोहन, इंद्र सिंह मेहता,बीडीसी कमल गोस्वामी,अनीता प्रकाश, गोपाल कृष्ण भट्ट, प्रदीप कुमार, नवीन क्वीरा, दुर्गा दत्त पलड़िया, प्रेम कुल्याल,कुंदन जीना,ईश्वरी दत्त, कृष्णा पलड़िया, मुकेश पलड़िया,नीरज ,कमल कुल्याल,बीडीओ महेश्वर अधिकारी, मोहन राम उत्तम नाथ गोस्वामी, एल डी आर्य, भानु पांडे,राकेश प्रसाद, बिना बेनवाल, हरीश श्रीवास्तव, तारा जोशी, हिमांशु पांडे सहित अन्य जनप्रति निधि विभागीय अधिकारी कर्मचारी रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें