बेतालघाट बेतालघाट पुलिस ने छात्राओं को स्कूलों में जाकर मादक पदार्थो के दुष्परिणामों, साइबर धोखाधड़ी एवं उत्तराखंड पुलिस एप की दी जानकारी

ख़बर शेयर करें

गरमपानी/ बेतालघाट- एसएसपी नैनीताल के आदेशानुसार जनपद नैनीताल स्तर पर आम जनमानस को नशा एवं साइबर अपराधो के प्रति जन-जागरूक करने, उत्तराखंड पुलिस एप का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार एवं महिला अपराधों के प्रति पुलिस का त्वरित एवं सुरक्षात्मक दृष्टिकोण अपनाए जाने के उद्देश्य से आज थानाध्यक्ष बेतालघाट मनोज नयाल के दिशा-निर्देशन में महिला उपनिरीक्षक मेहनाज अंसारी थाना बेतालघाट द्वारा राजकीय महिला इंटर कॉलेज बेतालघाट पहुंचकर अध्ययनरत छात्राओं को नशीले मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के संबंध में जागरूक किया गया।
जन जागरूकता कार्यक्रम के दौरान अध्ययनरत छात्राओं को बताया गया कि यदि कोई व्यक्ति नशा (चरस, गांजा, अफीम, स्मैक, नशीले इंजेक्शन एवं दवाइयां इत्यादि ) का व्यापार करता है या स्वयं ग्रहण करता है तो पुलिस द्वारा उसके विरुद्ध कानूनी वैधानिक कार्यवाही की जाती है जिससे भविष्य में उसे अनेकों प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। चूंकि नशा करने से नशा करने वाला व्यक्ति व उसके पारिवारिक सदस्यों की छवि धूमिल होती है l
अतः हमें स्वयं भी इस प्रकार के नशे का सेवन नहीं करना है और पारिवारिक सदस्यो एवं अपने आसपास के लोगों को भी नशे के दुष्परिणामों के संबंध में जागरूक करना है।
महिला उप निरीक्षक द्वारा साइबर अपराधो के बारे में जागरूक करते हुए बताया गया कि हमें ऑनलाइन सेवाओं का उपयोग करते समय कई सावधानीया बरतनी चाहिए।
वही यदि किसी व्यक्ति के साथ साइबर धोखाधड़ी हो जाए तो वह राष्ट्रीय साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 या नैनीताल पुलिस द्वारा जारी साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 8171200003 में कॉल करके साइबर क्राइम की घटना से संबंधित जानकारी देकर पुलिस सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
उनके द्वारा बताया गया कि उत्तराखंड पुलिस द्वारा विभिन्न अपराधो की रोकथाम, पुलिस सत्यापन कार्यवाही एवम आपातकालीन सेवाओ सहित अन्य सहायता हेतु विभिन्न ऐप को संग्रहित करके Uttrakhand Police App नाम से एक ऐप लॉन्च किया गया है जिसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर उत्तराखंड पुलिस द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं प्राप्त की जा सकती हैं। उनके द्वारा बाल अपराधो की शिकायत हेतु जारी राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1098, पुलिस आपातकालीन नंबर 112, महिला उत्पीड़न/छेड़खानी की शिकायत हेतु जारी आपातकालीन नंबर 1090 के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page