नगर पॉलिका नाराज सभासद रात भर बैठे रहे पॉलिका सभागार में

ख़बर शेयर करें

डीएसए कार पार्किंग का ठेका 8 माह कम करने को लेकर सभासद पालिका सभागार में रात भर धरने पर बैठे रहे । सोमवार को नगर पालिका बोर्ड बैठक हुई। बीते 8 माह बाद हुई बोर्ड बैठक मैं जमकर हंगामेदार रही। सभासदों ने कहा कि बीते वर्ष दिसंबर माह में हुई बैठक के दौरान पास हुए प्रस्तावों पर अभी तक कार्यवाही नही हो पाई है। कहा कि एक भी कार्य पालिका द्वारा पूरा नही किया गया।जिसके चलते सभासद अपने क्षेत्रों में विकास कार्य नही कर पा रहे है। सभासदों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पालिका द्वारा हर साल हाउस टैक्स कम वसूला जा रहा है। जिससे पालिका की आय में कमी आ रही है।वही बीते लंबे समय से दाखिल खारिज की फाइलें लंबित पड़ी है,जिससे लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही कहा कि नगर पालिका से अक्सर कर्मचारी गायब रहते है,कई कर्मचारी तो केवल वेतन के दिन ही पालिका में नजर आते है लेकिन पालिका उन पर कोई कार्यवाही नही करती।
सभासद ने टेंडर प्रक्रियाओं में पालिका पर धांधली का आरोप लगाया साथ ही उन्होंने कहा कि बिना एसआई के जानकारी के सफाई उपकरण खरीद लिए गए,और इसकी जानकारी संबंधित कमेटी को भी नही दी गई जबकि कोई भी उपकरण खरीदने से पहले कमेटी में पास कराना अनिवार्य होता है।डीएसए पार्किंग के टेंडर प्रक्रिया में अनिमियताओ का आरोप लगाते हुए सभासदों ने कहा कि बिना बोर्ड में रखे पार्किंग का ठेका 20 माह के लिए दे दिया गया,इसलिए डीएसए पार्किंग के ठेके की अवधि कम की जाए।
सभासदों का आरोप है कि पालिका द्वारा कोई भी प्रस्तावों पर कार्य नहीं किया जाता है और बिना सभासदों को सूचना दिए कई सारे कार्य किए जाते हैं। सभासदों ने कहा कि जब तक लिखित कार्रवाई नहीं की जाएगी तब तक सभासद पालिका सभागार पर धरना प्रदर्शन पर रहेंगे।
इस दौरान सभासद मनोज जगाती,पुष्कर बोरा,सुरेश चंद्रा, गजाला कमाल,भगवत रावत,तारा राणा,राहुल पुजारी, सागर आर्य,राजू टांक,प्रेमा अधिकारी,दया सुयाल,रेखा आर्य,निर्मला,चंद्रा,कैलाश रौतेला,सपना बिष्ट मोहन नेगी ,मौजूद रहे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page