गरमपानी- ताड़ीखेत ब्लॉक के दूरस्थ ग्राम पोखरी में सावन मास में गाँव के प्रचीन देवी मंदिर में आज विशाल भंडारे के साथ अखण्ड रामायण का पाठ का समापन किया गया,
जिसमें आसपास के गांव के सैकड़ों लोगों द्वारा मंदिर में आकर भजन कीर्तन के साथ माता का प्रसाद ग्रहण किया गया, इस दौरान दिन के समय भारी बारिश ने भी भक्तों की जम कर भीड़ लगी रही, जिसमे पोखरी, डीना, मलौना, स्यु, छाती, बोहरा गांव, रिकोषा, पजीना, ईडा, इत्यादि ग्राम सभाओं के लोग भारी संख्या में मौजूद रहे,
वही इस मौके पर हलद्वानी से आई कीर्तन मंडली तथा शिव पार्वती द्वारा सुन्दर भजनों पर कार्यक्रम किया गया,
वही इस दौरान जिला पंचयात सदस्य धन सिंह रावत द्वारा भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया गया।
इस दौरान प्रताप सिंह गौणी, अनिल बिष्ट, भगवान सिंह गौणी, चन्दन गौणी, भोपाल सिंह गौणी, प्रताप सिंह, नरेंद्र बिष्ट, कन्नू गोस्वामी, अंकुर बिष्ट, मदन सिंह, आनन्द सिंह, पुरन गौणी, दिनेश बिष्ट , संतोष सिंह, मोहित नेगी इत्यादि लोग मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

