नैनीताल। मुख्य वन संरक्षक कुमाऊं से प्रदेश महामंत्री बृजमोहन सिंह रावत की अध्यक्षता में सहायक वन कर्मचारियों की विभिन्न मांगों के संबंध में वार्ता की गई। जिसमें वन अग्नि दुर्घटना के दौरान बिनसर अभयारण्य अल्मोड़ा में शहीद हुए वन कर्मियों की याद में बिनसर अभयारण्य के प्रवेश गेट के समीप शहीद स्मारक बनाए जाने की मांग पर सहमति प्रदान की गई। तथा बताया गया कि शहीद स्मारक का निर्माण कार्य का प्रस्ताव बनकर तैयार किया गया है जिसमें की स्थल का चयन कर निर्माण कार्य अति शीघ्र प्रारंभ कर दिया जाएगा। सिविल एवं वानिकी कार्य के संबंध में समूचे उत्तराखंड में टेंडर के माध्यम से कार्य किए जाने के संबंध में बताया गया कि प्रमुख वन संरक्षक (HOFF) उत्तराखंड देहरादून से वार्ता कर समूचे उत्तराखंड में सिविल एवं वानिकी कार्य हेतु एक प्रणाली अपनाऐ जाने का आश्वासन दिया गया। वन कर्मचारियो पर राजकीय सेवा के दौरान वन माफियाओं के द्वारा अभद्रता एवं मारपीट करने पर पुलिस द्वारा यथा सहयोग न करने पर बताया गया कि मुख्य वन संरक्षक कुमाऊं द्वारा इस संबंध में स्वयं पुलिस आईजी कुमाऊं जोन से व्यक्तिगत रूप से संपर्क किया गया जिसमें तराई क्षेत्र में वन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उत्तराखंड लोक सेवकों के लिए वार्षिक स्थानांतरण अधिनियम 2017 ( संख्या वर्ष 2018) के अनुपालन में बताया गया कि इस संबंध में मुख्य वन संरक्षक प्रशासन कार्मिक प्रबंधन उत्तराखंड से संपर्क कर बीट/अनुभाग स्तर पर सुगम एवं दुर्गम का निर्धारण किए जाने हेतु श्रीमान प्रमुख वन संरक्षक ( HOFF) उत्तराखंड देहरादून से वन विभाग के फील्ड कार्मिकों की पद स्थापना हेतु कार्य स्थलों के आधार पर सुगम एवं दुर्गम निर्धारण किया जाने का आश्वासन दिया गया। पश्चिमी व्रत के तराई वन क्षेत्र में रह रहे वन गुर्जर व खत्ते वासी जो की आरक्षित वन भूमि में अवैध रूप से गैर वानिकी कार्य कर रहे हैं के संबंध में वन क्षेत्राधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया गया है शीघ्र ही कार्य योजना बनाकर तराई क्षेत्र में वन गुर्जरों द्वारा गैर वानिकी कार्यों में प्रतिबंध लगाया जाएगा। तराई क्षेत्र में वन माफियाओं के विरुद्ध अस्त्र जैसे रिवाल्वर आदि कैंपा योजना के अंतर्गत क्रय करने हेतु अवगत कराया गया कि संपूर्ण बजट एक बार प्राप्त किया जाना संभव नहीं है वर्तमान में शस्त्र लिए जाने हेतु 40 लाख रुपये प्राप्त हुए हैं जिससे शीघ्र ही शस्त्र क्रय करने की कार्रवाई की जाएगी। कर्मचारियों के बच्चों की शिक्षा व परिवार के आवासीय सुविधा के लिए रामनगर एवं हल्द्वानी में फॉरेस्ट लाइन बनाने हेतु स्थान चिन्हित कर श्रीमान प्रमुख वन संरक्षक (HOFF) को प्रस्ताव बनाकर भेजा जाएगा, रामनगर एवं हल्द्वानी में आवासीय सुविधा के लिए स्थल का चयन कर संबंधित प्रभागीय वना धिकारियों एवं वन संरक्षक से प्रस्ताव तैयार कर अधो हस्ताक्षरी को( मुख्य वन संरक्षक कुमाऊं उत्तराखंड ) को प्रेषित करें जिससे कि प्रस्ताव को श्रीमान प्रमुख वन संरक्षक (HOFF) देहरादून को भेजा जा सके। नैनीताल में संघ भवन प्रदान करने पर सहमति व्यक्त की गई तथा स्थानीय कार्मिकों को जगह चिन्हित कर सूचित कर अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया स्थल का चयन होने पर शीघ्र ही संघ भवन उपलब्ध कराने की कार्यवाही की जाएगी। कुमाऊं मंडल नैनीताल के विभिन्न वन परिसरों में अनाधिकृत रूप से राजकीय आवासों में रह रहे कर्मचारियों से आवास खाली करने हेतु कार्यवाही एवं आवास शुल्क की वसूली की कार्यवाही उनके राजकीय देयकों से की जाएगी। वार्ता में प्रांतीय महामंत्री श्री बृजमोहन सिंह रावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री वीरेंद्र प्रसाद पांडे,अध्यक्ष दक्षिणी कुमाऊं व्रत श्री चंद्रशेखर जोशी, मंत्री श्री रणजीत सिंह थापा, पश्चिमी व्रत अध्यक्ष श्री अनिल कुमार चौहान, अध्यक्ष तराई पश्चिमी वन प्रभाग श्री कैलाश चंद्र छिमवाल आदि शामिल रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें