हरमन माईनर स्कूल, भीमताल की तीन छात्राएं प्रतिष्ठित विद्या किरण प्रशंसा पुरस्कार 2024 गर्ग फाउंडेशन द्वारा सम्मानित की गई । यह प्रतिष्ठित पुरस्कार शैक्षणिक क्षेत्र में सर्वागीण उत्कृष्टता की उपलब्धि के लिए विद्यार्थियों को प्रदान किया जाता है । विद्या किरण पुरस्कार के लिए चयन प्रक्रिया ऑनलाइन होती है । चयन समिति छात्रों की योग्यता और उपलब्धियों का मूल्यांकन करती है तथा इसी आधार पर मेधावियों विद्यार्थियों को विद्या किरण प्रशंसा पुरस्कार प्रदान किया जाता है । विद्यालय की 10 वीं कक्षा की छात्राएं कु०कृतिका मेहता, कु० धैर्या सुनौरी तथा 11वीं कक्षा की छात्रा कु० अंजलि आर्या को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार राशि प्रदान की गई । जो उनकी शैक्षिक गतिविधियों में मदद करेगी । इस उपलब्धि परं प्रधानाचार्या महिमा भट्ट जी, ने विद्यार्थियों के किए प्रयासों की सराहना की और उपलब्धि पर विद्यालय परिवार की ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें