राजस्थान में छात्र की हत्या पर शिक्षक के खिलाफ भवाली में आक्रोश, पानी का घड़ा छूने पर मसर डाला छात्र

ख़बर शेयर करें

राजस्थान के जालौर में शिक्षक द्वारा 9वी की छात्र की हत्या करने के मामले से नगर के लोगों में भी काफी आक्रोश है। गुरूवार को पूर्व पालिकाध्यक्ष दयाल आर्य के नेतृत्व में नगरवासियों ने कैंडल मार्च निकाल छात्र को श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व पालिकाध्यक्ष दयाल आर्य ने बताया कि राजस्थान के जालौर में एक शिक्षक द्वारा 9 साल के छात्र को पानी के घड़े को छूने पर बेरहमी से पीटा। जिससे उस छात्र की मौत हो गई। घटना से सभी स्तब्ध है। और उशिक्षक के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग कर रहे है। उन्होंने कहा आज सरकार भारत में आजादी की 75 वी बर्षगाँठ को अमृत महोत्सव की तरह मना रही है। लेकिन दूसरी ओर किसी को पानी पीने तक की आजादी नहीं हैं। पानी पीने पर मासूम बच्चो को पीट-पीट कर मार डाला गया। लेकिन सरकार चुप है। इस मनुवादी सोच की हम सभी निंदा करते है। इस कृत्य ने विदेशों तक भारत की छवि को खराब किया है। मासूम बच्चे की हत्या करने वाले शिक्षक को कठोर सजा मिलनी चाहिए। मासूम को श्रधांजलि देने के लिए नगरवासियों के साथ कैंडल मार्च निकाला गया। वही मुख्य चौराहे में कोतवाल भवाली के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया। जिसमें शिक्षक के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की मांग की गई। इस दौरान दयाल आर्य, खष्टी बिष्ट, नरेश पांडे, दयानन्द आर्य, हितेश साह, प्रेम लाल, विनोद आर्य, अंकित कुमार, मुकेश कुमार, हरेंद्र आर्य, शांति तिवारी, बालम, अफराज, राहुल नेगी समेत कई लोग मौजूद रहे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page