निकाय चुनाव में महिला सीट पर पत्नियों को आगे करने की जदोजहद

ख़बर शेयर करें

भवाली। नगर पॉलिका में चुनाव की आगामी जनवरी माह में होने की सुगबुगाहट को लेकर भाजपा व कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों की बेचैनी बढ़ गई है। अभी तक अधिकांश पुरुष दावेदार ही दौड़ में थे। आरक्षण के पेंच के चलते महिला,ओबीसी प्रत्याशी का भी चयन किया जा रहा है। खुद को टिकट न मिलने पर नेता अपनी पत्नी को टिकट दिलाकर मैदान में उतारने का दूसरा विकल्प तैयार किया जा रहा है। भवाली नगर निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज होने लगी हैं। भाजपा व कांग्रेस में राजनीतिक गुणा-भाग शुरु हो गया है। आरक्षण की स्थित स्पष्ट न होने से दावेदार खुलकर सामने नहीं आ रहे हैं पर संभावित दावेदारों ने अंदरखाने जगह जगह जाकर खुद को प्रत्याशी घोषित करना शुरु कर दिया है। भाजपा व कांग्रेस में अभी तक 20 से अधिक दावेदार सामने आए हैं,निर्दलीय प्रत्याशियों की संख्या बढ़ाकर यह 5 के पार पहुंच रही हैं। पिछले वर्ष सामान्य रही नगर पालिका की सीट पर महिला व ओबीसी का दावा भी मजबूत माना जा रहा है। सरकार की ओर से आरक्षण की स्थिति स्पष्ट होने के बाद ही वास्तविक स्थिति पता चलेगी।

भवाली से देहरादून की दौड़ हुई तेज

नगर निकाय के संभावित दावेदारों ने भवाली से देहरादून की दौड़ तेज कर दी है। कई दावेदार आलाकमान से मिलकर निश्चित नजर आ रहे हैं और कुछ प्रत्याशियों की बैचेनी लगातार बढ़ रही है। सामान्य, महिला, ओबीसी, एससी, एसटी वर्ग के प्रत्याशियों का चयन पार्टियों में किया जा रहा है। पुरुष की दावेदारी खतरे में पड़ने पर महिला को आगे करने की बात भी कही जा रही।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page