भवाली सड़क दुर्घटना में युवक की मौत पर सांसद अजय भट्ट ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

ख़बर शेयर करें

भवाली। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने भीमताल रोड़ फरसौली क्षेत्र में युवक की दुर्घटना में असमायिक मौत पर गहरा दुःख जताया है। मामले में जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी से दूरभाष पर बात की। सांसद ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से भवाली सीएचसी में 108 एंबुलेंस नही होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मामले में स्पष्टीकरण मांगने के साथ ही सख्त दिशानिर्देश दिए। कहा कि किसी भी दशा में आपातकालीन सेवाए बाधित नही होनी चाहिए। स्वास्थ्य विभाग आपातकालीन परिस्थितियों में पूरीसंवेदनशीलता दिखाए। सांसद ने बताया कि भवाली सीएचसी में अब स्थाई रूप से 108 एंबुलेंस हर समय तैनात रहेगी सांसद ने जिलाधिकारी से बात कर सभी जगह एंबुलेंस सेवाओं की तैनाती सुनिश्चित करने की बात की। मामले में जिलाधिकारी ने प्रकरण पर समीक्षा करने की बात भी कही। सांसद ने मृतक के परिवार के प्रति अपनी पूर्ण संवेदनाएं व्यक्त की।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page