बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा क्षेत्र सहायक (फील्ड असिस्टेंट) के 201 पदों पर भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। ये रिक्तियां कृषि निदेशालय, पटना के अधीन बिहार कृषि प्रक्षेत्र के अंतर्गत निकाली गई हैं। सभी प्रकार के आरक्षण का लाभ केवल बिहार के मूल निवासियों को ही प्राप्त होगा। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार 21 मई, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से आईएससी/कृषि में डिप्लोमा हो।
वेतनमान : 5,200 से 20,200 रुपये (ग्रेड-पे 1900)।
चयन प्रक्रिया : प्रारंभिक परीक्षा के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
आवेदन शुल्क : सामान्य, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 540 रुपये देय होगा। बिहार राज्य के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग, दिव्यांगों एवं महिलाओं के लिए 135 रुपये।
आवेदन प्रक्रिया : वेबसाइट (bssc.bihar.gov.in) पर लॉगइन करें। होमपेज पर दिखाई दे रहे ‘सूचना पट्ट’ पर क्लिक करें। ‘नोटिस बोर्ड’ का पेज खुलेगा।
●यहां भर्ती से संबंधित अनेक नोटिफिकेशन दिखाई देंगे। इनमें से 03/25 Click Here to Apply for Adv No. 03/25, Post- Field Assistant (Agriculture Department) नाम से भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
●अब संबंधित नोटिफिकेशन के आगे ‘व्यू पीडीएफ’ पर क्लिक करें। अगले पेज पर नोटिफिकेशन की पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगी। इसे ध्यानपूर्वक पढ़कर अपनी योग्यता जांच लें।
●अब आवेदन करने के लिए पिछले पेज पर वापस आएं। ‘एप्लाई’ के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें।
●रजिस्ट्रेशन करने के बाद पिछले पेज पर जाकर लॉगइन पर क्लिक करें।
●रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालें। कैप्चा भरकर लॉगइन करें।
●अब आवेदन पत्र में मांगी गई सभी व्यक्तिगत एवं शैक्षणिक विवरण भरें।
●अपनी पासपोर्ट आकार की फोटो, हस्ताक्षर एवं अन्य संबंधित दस्तावेज निर्धारित प्रारूप में अपलोड करें।
●अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें। आवेदन जमा करने से पहले ‘प्रिव्यू’ टैब पर क्लिक कर आवेदन पत्र की जांच कर लें। ‘एडिट’ विकल्प पर जाकर आवश्यक सुधार कर लें। अंत में आवेदन पत्र सब्मिट कर दें।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें