सिराव को रेस्क्यू कर वन विभाग को सौपा

ख़बर शेयर करें

-घर में सेवा कर घायल सिराव को बच्चे की तरह रखा

भवाली। बच्चा मनुष्य का हो या फिर जानवर का ममता सभी को चाहिए, यह वाक्या रामगढ़ के सेवानिवृत्त आर्मी जवान कुंदन चिलवाल और नंदी चिलवाल 72 ने सही साबित कर दिखाया है। कुंदन ने बताया कि चार दिन पहले मल्ला रामगढ़ सड़क में घायल सिराव मिला। जिसका उन्होंने व उनकी माता ने घर के सदस्य की तरह इलाज किया। घर में बच्चे की तरह रखकर दूध, रोटी, खिलाई। उन्होंने बताया कि उनकी 72 वर्षीय माता के साथ सिराव चार दिनों तक छोटे बच्चे की तरह रहा। स्वस्थ होने के बाद वन विभाग डीएफओ, वन क्षेत्राधिकारी को फिर लेजाने के लिए सूचना दी। बुधवार को वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार ने रानीबाग रेस्क्यू टीम को बुलाकर सिराव को रैस्क्यू सेंटर भिजवाया। उन्होंने बताया कि यह सिराव है। अपने झुंड से बिछड़ने के कारण यह अकेला पड़ गया होगा। जिस कारण यह घायल हो गया।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page