एसओजी कोतवाली पुलिस ने नकली शराब पकड़ के साथ दो किये गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी। नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर एसओजी और कोतवाली पुलिस ने नकली शराब के खेल का भंडाफोड़ किया है। नकली शराब के इस खेल में सरकारी अनुज्ञापी भी शामिल निकले। यह लोग मुनाफा कमाने के लिए नकली शराब खरीदकर असली के दाम में बेच लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे थे। पुलिस ने चैकिंग अभियान के दौरान होंडा सिटी कार से 19 पेटी नकली शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद द्वारा आगामी दीपावली पर्व के दौरान नकली/मिलावटी सामान बेचने वालों, शराब व नशीली पदार्थों की तस्करी करने वाले व मिलावटखोरी कर आमजन के जीवन के साथ खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। जिसके अनुपालन में नैनीताल पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  अब मेडिकल स्टोर में बिना फार्मासिस्ट के नहीं बेच पाएंगे दवा,नही तो होगी कार्रवाई

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक ९ हल्द्वानी प्रकाश चंद, पुलिस

उपाधीक्षक नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में राजेश यादव प्रभारी

निरीक्षक हल्द्वानी व संजीत राठौर एसओजी प्रभारी टीम द्वारा 29

अक्टूबर को चैकिंग के दौरान वाहन होंडा सिटी कार संख्या डीएल 4 सीएच-5542 में 19 पेटी बाजपुर गुलाब मार्का नकली शराब की तस्करी करते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों के पूछताछ करने पर कई हैरान करने वाले राज सामने आए। बताया कि कुछ सरकारी अनुज्ञापी भी इनसे नकली शराब खरीद रहे थे जिसे ऊंचे दामों में बेचकर मोटा मुनाफा कमा रहे थे। इस मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है, आरोप सही पाए जाने पर इसमें शामिल लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  कैंचीधाम आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जल्द ही ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा शुरू की जाएगी

चूंकि मामले में सरकारी अनुज्ञापियों के शामिल होने की सूचना के दृष्टिगत आबकारी टीम धीरेन्द्र सिंह बिष्ट आबकारी निरीक्षक महेश चन्द्र लोहनी को भी तस्दीक हेतु मौके पर बुलाया गया। गिरफ्तार अभियुक्त सतनाम सिह पुत्र हंसा सिह निवासी ग्राम कल्लू वाला लालबाग थाना रेहड़ जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 45 वर्ष, दीपक सिह रावत पुत्र स्व० आनन्द सिह निवासी ग्राम पोखल पोस्ट ऑफिस आगर चक्की थाना गैरसैंण जिला चमोली हाल पता ग्राम कल्लूवाला लालबाग थाना रेहड़ जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 35 वर्ष हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कैंचीधाम आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जल्द ही ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा शुरू की जाएगी

पुलिस टीम में उपनिरीक्षक संजीत राठौड़ एसओजी प्रभारी, उपनिरीक्षक देवेन्द्र सिंह राणा चौकी प्रभारी भोटिया पड़ाव, हेड कांस्टेबल ललित श्रीवास्तव एसओजी, कांस्टेबल संतोष बिष्ट एसओजी, चंदन नेगी एसओजी, मुकेश सिंह शामिल थे।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page