निजी विद्यालयों द्वारा अभिभावकों के शोषण को लेकर सोसाइटी ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को सौपा ज्ञापन

ख़बर शेयर करें

स्टूडेंट गार्जियन टीचर वेलफेयर सोसाइटी के माध्यम से आज माननीय श्रीमान सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी महोदय को निजी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र, छात्राओं के अभिभावको के द्वारा एक मांग पत्र दिया गया जिसमें स्कूल प्रबंधकों के खिलाफ लिए जा रहे प्रवेश शुल्क वार्षिक शुल्क कॉपी किताबें ड्रेस अन्य विद्यालयों से जुड़ी समस्याओं के लिए श्रीमान सिटी मजिस्ट्रेट महोदय को अवगत कराया और उनसे मांग भी की जितने निजी विद्यालय है उसमें अभिभावक संघ का गठन हो ,वह अभिभावक संघ अभिभावको के माध्यम से बनना चाहिए जबकि ,विद्यालय अपने व्यक्तिगत निजी परिचितों के नाम लिखकर , प्रतिनिधि बनाकर रेडीमेड अभिभावक संघ घोषित कर देते है। जिस प्रकार सरकारी विद्यालयों में छात्र अभिभावक संघ का नियम अनुसार गठन किया जाता है ,उसी प्रकार निजी विद्यालयो में भी अभिभावक संघ का गठन की प्रक्रिया होनी चाहिए ।इस महत्वपूर्ण बिंदु पर माननीय महोदय द्वारा महत्वपूर्ण संज्ञान लिया गया ,और अन्य सभी मांग पत्र के बिंदुओं पर ठोस कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया। अन्य सभी मांगों पर भी ठोस कार्रवाई की जाएगी इस बात पर भी सहमति जताई गई ।स्टूडेंट गार्जियन टीचर वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष पंकज खत्री जी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल द्वारा सामूहिक रूप से ज्ञापन सोपा गया ज्ञापन देने वालों में श्रीमान गिरीश चंद्र लोन की मनोज तिवारी कमल पांडे श्रीमती आशा रावत श्रीमती शारदा पांडे पंकज जोशी भूपेंद्र सिंह गणेश भट्ट धन सिंह धनवाल, विक्की, नवीन, राजेंद्र सिंह अधिकारी ,अंकित राणा, पूरन चंद्र कोठारी आदि उपस्थित रहे।
……… .अध्यक्ष
पंकज कुमार खत्री
स्टूडेंट गार्जियन टीचर।
वेलफेयर सोसाइटी

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page