उत्तराखंड की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है । चमोली में बीते कई दिनों से मौसम खराब बना हुआ है।वहीं हेमकुंड साहिब और बदरीनाथ धाम में चोटियों में बर्फबारी हो रही है । रविवार को भी हेमकुंड और बदरीनाथ , केदारनाथ और कुमाऊं के मुनस्यारी व बागेश्वर जिले की तमाम ऊंचाई वाली चोटियों पर जमकर हिमपात हुआ है । जिससे तराई और भावर में ठंड का इजाफा हुआ है । हेमकुंड साहिब में करीब एक इंच से अधिक ताजा बर्फ जम गई है । वहीं हेमकुंड साहिब सहित बदरीनाथ धाम की यात्रा सुचारू है । हेमकुंड में बर्फबारी के चलते यात्री उत्साहित हैं ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें