बाल विकास परियोजना भीमताल के द्वारा आठवें पोषण माह का आयोजन व शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख श्री हरीश बिष्ट जी व नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सीमा टम्टा मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम में 6 महिलाओं की गोद भराई वह दो बच्चों का अन्नप्राशन सम्मानित ब्लॉक प्रमुख महोदय एवं चेयरमैन महोदया द्वारा किया गया। चिराग संस्था की मोबाइल वेन द्वारा निःशुल्क हीमोग्लोबिन की जांच की गई। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा बाल मेले का आयोजन भी किया गया। यशस्वी प्रधानमंत्री महोदय के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर पोषण माह के द्वारा चीनी तेल व वसा को कम करके मोटापे को नियंत्रित करने के बारे में विशेष रूप से बताया गया। उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन में सभी सम्मानित ग्राम प्रधान व पार्षद महोदय वमहोदया का विशेष सहयोग रहा। बाल विकास की सुपरवाइजर द्वारा मिशन शक्ति के कार्यक्रम पर भी प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में परिक्षेत्र भीमताल की सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व परियोजना भीमताल की सभी सुपरवाइजर का विशेष योगदानर रहा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें