28 साल के नवजवान सिंगर का यु चले जाना देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण रहा है। पूरा देश सिद्दू को याद कर उन्हें कभी ना भूल पाने की बात कर रहा है। सोशल मीडिया में उनकी आत्मा की शन्ति की प्राथना कि जा रही है। पंजाब के मशहूर सिंगर और कांग्रेस के नेता सिद्धू मूसेवाला की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई । एक दिन पहले ही पंजाब सरकार ने सिद्धू मूसेवाला से सिक्योरिटी वापस ली थी। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं । खुलेआम एक मशहूर सिंगर के मर्डर ने सबको खौफ में डाल दिया है । सिद्धू मूसेवाला को अज्ञात बदमाशों ने घेरकर गोली मारी । बदमाशों ने सिद्धू के ऊपर कितनी बेरहमी से फायरिंग की , इसका अंदाजा उनकी कार पर हुए गोलियों के निशानों से किया जा सकता है । हत्या के बाद की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें खून से लथपथ सिद्धू मूसेवाला गाड़ी में नजर आ रहे हैं । और गाड़ी पर चारों ओर गोलियों के निशान है ।वीडियो में देखकर कहा जा सकता है कि सिद्धू मूसेवाला पर प्लानिंग के साथ अटैक किया गया है । और हमलावर किसी भी कीमत पर सिद्धू मूसेवाला को जिंदा नहीं छोड़ना चाहते थे । रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्धू मूसेवाला पर करीब 30 राउंड फायरिंग की गई । फायरिंग करते ही हमलावर फरार हो गए । स्थानीय लोगों ने सिद्धू मूसेवाला को अस्पताल पहुंचाया । जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । कहा जा रहा है कि सिद्धू की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो गई थी । बता दें कि सिद्धू मूसेवाला सिर्फ फेमस सिंगर ही नहीं बल्कि नेता भी थे । साल 2021 में सिद्धू मूसेवाला ने कांग्रेस पार्टी का हाथ थामा था और मानसा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था । हालांकि , चुनाव में वे आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट से हार गए थे । मूसेवाला को टिकट देकर कांग्रेस को घेरा भी गया था क्योंकि सिद्धू मूसेवाला कई बार विवादों में रह चुके थे । सिद्धू मूसेवाला पर अपने गानों से गन कल्चर को प्रमोट करने का आरोप भी लग चुका था । हालांकि , इसकी परवाह किए बगैर कांग्रेस ने सिद्धू के स्टारडम को देखते हुए प्रत्याशी बनाए रखा था ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें