संस्था श्री आनंद आश्रम ने अपना नौवां स्थापना दिवस बाबा नीब करौरी वृद्धाश्रम के प्रांगण में धूमधाम से मनाया। इस शुभ अवसर पर संगीतमय सुंदरकांड, सम्मान कार्यक्रम और भोज का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में अध्यक्ष श्रीमती कनक चन्द द्वारा संस्था के नव निर्वाचित उपाध्यक्ष श्री मदन सिंह बिष्ट जी (पूर्व वन क्षेत्राधिकारी) और कोषाध्यक्ष व्यवसायी श्री भुवन चंद जोशी जी के नामों की सार्वजनिक घोषणा की गई। दोनों का भव्य स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उच्च न्यायालय की अपर महाधिवक्ता व सांसद श्री अजय भट्ट जी की पत्नी श्रीमती पुष्पा भट्ट जी, अति विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष एवं संस्था के सदस्य श्री नवीन चंद्र वर्मा जी विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व ब्लाक प्रमुख श्रीमती शांति भट्ट जी उपस्थित रहे। संगीतमय सुंदरकांड ,हनुमान चालीसा ,आरती व भजन श्री त्रिलोक जोशी एवं ग्रुप ने प्रस्तुत किया । ततपश्चात सभी को प्रसाद वितरित किया गया ।
इस अवसर पर श्री नवीन वर्मा जी व संस्था के संस्थापक श्री टी एस रावत जी द्वारा सभी को स्मृति चिन्ह एवं सम्मान पट्टिका से सम्मानित किया गया। श्रीमती पुष्पा भट्ट जी ने कहा कि उन्हें वृद्धआश्रम आकर बहुत अच्छा लगा और स्थापना दिवस के दिन सुंदरकांड करने से उन्हें बहुत अधिक खुशी मिली है वास्तव में संस्था एक कठिन कार्य को बड़ी सहजता और उत्तम प्रकार से कर रही है। गरीब असहाय और जरूरतमंद बुजुर्गों की सेवा करने हेतु संस्था के कार्यों की प्रशंशा की।
श्री नवीन वर्मा जी ने कहा कि संस्था ने विगत 9 वर्षों में वृद्धसेवा हेतु बहुत अच्छे कार्य किये हैं जिसके वे स्वयं प्रत्यक्ष साक्षी व सहयोगी हैं। श्रीमती कनक चन्द के नेतृत्व में संस्था ने शून्य से प्रारम्भ कर राज्य पुरस्कार की प्राप्ति की और महामहिम राष्ट्रपति जी द्वारा संस्था का उदघाटन करने तक की सुखद यात्रा तय की है जो किसी भी संस्था का सपना हो सकता है। संस्था ने समाज के समक्ष कई बेहतरीन और शानदार कार्य के उदाहरण प्रस्तुत किये हैं जिसके लिए उन्हें संस्था पर गर्व है।
श्रीमती शांति भट्ट जी द्वारा भी संस्था के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की गई और भविष्य में के लिए शुभकामनाएं प्रदान की गई।
संस्था अध्यक्ष श्रीमती कनक चंद द्वारा अतिथियों सभी बुजुर्गों आगंतुकों, सुंदरकांड मंडली, पदाधिकारीयों, कर्मचारीयों और मीडिया का विशेष धन्यवाद किया गया और कहा कि अपने 9 साल की निःस्वार्थ वृद्धसेवा से पूर्ण संतुष्ट हैं और गर्व महसूस करती हैं। जिसके लिए उन्होंने संस्था से जुड़े सभी दान कर्ताओं सहयोगियों शुभचिंतकों व मीडिया का धन्यवाद किया। कहा यह सब बाबा नीब करौरी महाराज जी की कृपा से ही सम्भव हुआ है।
इस शुभ अवसर पर श्रीमती डी आर चन्द अधिवक्ता मनीष चन्द, हिम्मत सिंह बिष्ट जी , शुभम भट्ट जी, अनिता रावत जी, पं० दीपक जोशी जी, पं० जोशी जी, नीना पंत जी, मुन्ना पंत जी, निर्मला पांडेय जी, विष्णु सक्सेना जी, गौरव गुप्ता जी, ममता देवाल, ममता हरबोला, शिवम रस्तोगी, आदि आदि उपस्थित रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें