कुमाउँनी बोली में बनी शॉट फ़िल्म सब भल हैरु सर्वश्रेष्ठ लघु फ़िल्म चुनी गई

ख़बर शेयर करें

भवाली। कुमाउँनी बोली में बनी शार्ट फ़िल्म सब भल हेरु सर्वश्रेष्ठ लघु फ़िल्म चुनी गई है। दोषापानी महाविद्यालय प्रध्यापक व फ़िल्म पटकथा डायरेक्टर अनिता नेगी ने बताया कि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर चमोली में इंटरनेशनल साइंस कम्युनिटी एसोसिएशन फ़िल्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया था। फ़िल्म उत्तराखंड के सुदूर गाँव के बुजुर्ग अपने दिल्ली में रहने वाले लड़के को खत लिखते है। खत के माध्यम से पुत्र को बुजुर्ग परेशानियां बताना चाहते है। फ़िल्म में मार्मिक संवाद है। महाविद्यालय के प्रध्यापक डॉ भुवन तिवारी ने बुजुर्ग का बेहतरीन अभिनय किया है। महाविद्यालय के प्रचार्य प्रो अजरा परवीन व सभी प्रध्यापक कर्मचारियों ने इसे बड़ी उपलब्धि बताया है।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page