गरमपानी- खैरना गरमपानी के गुफा महादेव मन्दिर में आज विशाल भण्डारे के साथ समापन किया गया, जिसमे सुबह हवन प्रक्रिया शुरू होने के बाद भजन कीर्तन किये गए, जिसके बाद भण्डारे का आयोजन किया गया,
वही इस विशाल भंडारे के लिए लगभग 2 दर्जन से अधिक ग्राम सभा के 2000 से अधिक लोग पहुँचे, जिसमे छड़ा खैरना, गरमपानी, बारगल, डोबा, मझेड़ा, भुजान, व्यासी, सिलटोना, गरजोली, जोग्याडी, जजुला, कफुल्टा, रातीघाट, घुना, जाख, चौरसा, पातली, भुजान, पोखरी, बर्धौ, धारी, लोहली, जौरासी इत्यादि ग्राम सभाओं के लोग पहुँचे,
इस दौरान व्यास सतीश लोहानी द्वारा सभी लोगो को भगवान शिव के कार्यो को अपने जीवन मे लाने का संदेश दिया गया,
इस दौरान अध्यक्ष रोहित अग्रवाल, भास्कर तिवारी, अंकित साह, त्रिभुवन पाठक, प्रताप सिंह, अनिल त्रिपाठी, कन्नू गोस्वामी, भरत जलाल, राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी, ज्ञानेश पाण्डेय, भूपेश बिष्ट, दीपक गोस्वामी, दीप चंद पाण्डेय, चन्दन नैनवाल, सीता राम महाराज, बचे सिंह, नीरज जलाल, हितेश साह, संजय पाण्डेय, आशु पनौरा, भरत नैनवाल, नरेंद्र पिनारी, गर्वित तिवारी, सुरेश तिवारी, इत्यादि लोग मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

