हल्द्वानी के एक रेस्टोरेंट में तैनात सिक्योरिटी गार्ड की रविवार सुबह दो मंजिले से गिरकर मौत हो गई। वह काम से दूसरी मंजिल पर गया था और इसी बीच लिफ्ट को छोड़ी जगह से गहरे गड्ढे में गिर गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस के मुताबिक रेतीखान, रामगढ़ निवासी 28 वर्षीय चंद्रशेखर पांडे टेड़ी पुलिया के पास एक रेस्टोरेंट में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते थे। रविवार सुबह चंद्रशेखर दूसरी मंजिल पर गए थे। यहां वह नियंत्रण खो बैठे और सीधे लिफ्ट के लिए छोड़ी जगह में गिर गए। सिर के बल गिरने से उनकी मौके पर ही मौत होने की बात कही जा रही है। हालांकि सूचना पर पहुंची पुलिस अचेत अवस्था में गार्ड को एसटीएच लाई। यहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मेडिकल चौकी प्रभारी बीएस मेहता ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें