युवक की हत्या मामले में धारा 163 लागू

ख़बर शेयर करें

खटीमा में युवक की हत्या के बाद शनिवार को जमकर बवाल हुआ। आक्रोशित भीड़ ने आगजनी और तोड़फोड़ कर हाइवे पर जाम लगा दिया। बाजार बंद कराते हुए लोग मुख्य चौक पर प्रदर्शन करने लगे। इस बीच किसी ने आरोपी के पिता के चाय के खोखे को फूंक दिया। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने लाठियां भांजकर भीड़ को खदेड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  कैंची धाम आ रही कार दुर्घनाग्रस्त चार लोगों की मौत

शुक्रवार देर रात रोडवेज बस स्टेशन के पास दो पक्षों के बीच रंजिशन चाकू चले थे, जिसमें तुषार नाम के युवक की मौत हो गई थी। गंभीर रूप से घायल सलमान और अभय को हायर सेंटर रेफर किया गया था। तुषार की हत्या के विरोध में शनिवार सुबह करीब 9 बजे परिजनों और स्थानीय लोगों ने हंगामा शुरू कर किया। इससे बाजार में अफरातफरी मच गई। आक्रोशित भीड़ ने हत्या के आरोपी एक युवक के पिता के चाय के खोखे में आग लगा दी। खोखे की आग को किसी तरह से फायर ब्रिगेड ने काबू पाया। जब भीड़ बाजार की ओर बढ़ी तो घबराए दुकानदारों ने शटर गिरा दिए। देखते ही देखते पूरा बाजार बंद हो गया। मुख्य चौक पर स्थिति कुछ शांत हुई, लेकिन जामा मस्जिद के बाहर भीड़ जुटने लगी। हालात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने लाठियां भांजकर भीड़ को तितर-बितर किया। करीब पांच घंटे चले बवाल के बाद स्थिति को पुलिस ने किसी तरह से नियंत्रित किया। मामले को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश पर शहर में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। मुख्य चौक से 200 मीटर के दायरे में धारा 163 लागू कर दी है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page