हल्द्वानी में अब कोरोना से दूसरी मौत, मिले 58 कोरोना संक्रमित मरीज

ख़बर शेयर करें

कोरोना के मामले लगातार बढ़ने लगे हैं। यहां सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है । चार दिन के भीतर एसटीएच में संक्रमित मरीज की मौत का यह दूसरा मामला है । इससे स्वास्थ्य विभाग सकते में है ।बुधवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ . अरुण जोशी ने बताया कि हफ्तेभर से बुखार से पीड़ित पीलीकोठी निवासी 35 वर्षीय व्यक्ति को इलाज के लिए बीती रात एक बजे एसटीएच लाया गया था । यहां कोविड जांच कराने पर मरीज में संक्रमण की पुष्टि हुई थी । सुबह तड़के उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई । उन्होंने बताया कि मरीज को हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत थी और शुगर लेवल भी काफी बढ़ा हुआ था । एसटीएच में बीते रविवार को कोरोना संक्रमित रुद्रपुर निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई थी। उसे ब्रेन हेमरेज की शिकायत पर एसटीएस में भर्ती कराया गया था। जिले में 58 कोरोना संक्रमित मिले नैनीताल जिले में बुधवार को कोरोना के 58 संक्रमित मरीज मिले हैं । साथ ही जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 238 पहुंच गई है । डॉ . अरुण जोशी ने लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के साथ ही मास्क लगाने व भीड़ – भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने की सलाह दी है ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page