जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण नैनीताल के अधीन भीमताल, कालाढूंगी, बैलपड़ाव, रामनगर, पिरूमदारा और कैंची धाम आदि के कुछ क्षेत्रों को शामिल कर दिया गया है। इस संबंध में शासन स्तर से अधिसूचना जारी हुई है।
जिला विकास प्राधिकरण के सचिव विजयनाथ शुक्ल ने बताया कि पूर्व में पूरे जिले में प्राधिकरण लागू किया गया था। कुछ क्षेत्रों को इसके दायरे से बाहर किया गया था। अब इन क्षेत्रों को शामिल कर लिया गया है। अधिसूचना के अनुसार, नैनीताल में खुटानी-विनायक-चाफी-धारी- धनाचूली-शहर फाटक व धनाचूली-भटेलिया तक मुख्य मोटर मार्ग के दोनों ओर 200 मीटर हवाई क्षेत्र को प्राधिकरण में शामिल किया गया है।
हल्द्वानी-रामनगर में हल्द्वानी-रामनगर मुख्य मार्ग के बीच स्थित राजस्व ग्राम कालाढूंगी-बैलपड़ाव छोई का समस्त क्षेत्र, रामनगर-मोहान एवं रामनगर-पिरूमदारा मुख्य मोटर मार्ग का समस्त क्षेत्र, काठगोदाम-हैड़ाखान मुख्य मोटर मार्ग के दोनों ओर 200 मीटर का हवाई क्षेत्र और भीमताल से लगे जंतवाल गांव, बोहराकून व जंगलिया गांव का समस्त क्षेत्र डीडीए में शामिल किया गया। कैंची धाम में हो रहे निर्माण कार्यों को नियंत्रित किये जाने के लिए धाम की दो किलोमीटर की परिधि का क्षेत्र भी प्राधिकरण में शामिल किया गया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें