स्कूल वैन अनियंत्रित होकर खाई में पलटी

ख़बर शेयर करें

बरेली रोड में बच्चों को लेने जा रही स्कूल वैन तीव्र मोड़ में सामने से आ रहे वाहन को बचाने के चक्कर में सड़क के किनारे खाई में पलट गई, सौभाग्य से वैन में कोई भी बच्चा सवार ना होने के चलते दुर्घटना नहीं हुई, तथा चालक भी मामूली रूप से जख्मी हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज प्रातः लगभग 9 बजे गोरापड़ाव सुनालपुर के किड्जी प्री स्कूल की वैन बच्चों को लेने स्कूल से जा रही थी समीप ही स्थित पप्पू पांडे के मकान के समीप तीव्र मोड में सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में वैन का अगला टायर गड्ढे में चला गया, जिसके बाद उक्त वैन अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में पलट गई, जिसमें ड्राइवर चंदन पांडे मामूली रूप से जख्मी हो गया।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page