सैनिक स्कूल कुंजपुरा ने सबजूनियर फुटबॉल प्रतियोगिता में बाजी मारी,सैनिक स्कूल, घोड़ाखाल ने नगरोटा को 4-1 से हराकर ट्राफी अपने नाम की

ख़बर शेयर करें

सैनिक स्कूल, घोड़ाखाल में चल रहे सैनिक स्कूल्स जोनल फुटबॉल चैम्पियनशिप 2023-2024 (नॉर्थ ज़ोन) का आज समापन हुआ. जिसमें मुख्य अतिथि उत्तराखंड न्यायिक और कानूनी अकादमी के निदेशक श्री हरीश कुमार गोयल उपस्थित हुए. देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए सैनिक स्कूल की फुटबॉल टीमों में से सैनिक स्कूल कुंजपुरा ने सबजूनियर फुटबॉल टीम में विजय हासिल की है. सब-जूनियर में सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर एवं डिफेंडर क्रमश: कैडेट कैवल्य प्रभाकर एवं काना सैनिक स्कूल, कपूरथला से तथा उच्च स्कोरर एवं सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी क्रमश: प्रदीप सिंह एवं अभिजीत सैनिक स्कूल कुंजपुरा से रहें.
जूनियर वर्ग में सैनिक स्कूल, घोड़ाखाल ने नगरोटा को 4-1 से हराकर ट्राफी अपने नाम की. सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर एवं डिफेंडर क्रमश: कैडेट प्रियांशु अधिकारी एवं विकास खरोला सैनिक स्कूल, घोड़ाखाल से तथा सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर सूर्यांश चौधरी सैनिक स्कूल, रेवाड़ी से एवं उच्चतम स्कोरर प्रियांशु सिंह सैनिक स्कूल, नगरोटा से रहें.
कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ग्रुप कैप्टन विजय सिंह डंगवाल ने सभी को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए साधुवाद दिया. इस अवसर पर विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल प्रशांत यादव, वरिष्ठ अध्यापक श्री के. एन. जोशी, कार्य प्रभारी श्री विकास कोटनाला सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागी एवं कोच उपस्थित रहें.

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page