ग्लोबल एकेडमी अलचौना के छात्र सागर कुमार का हुआ एमबीबीएस में चयन।
ग्लोबल एकेडमी अलचौना, भीमताल के छात्र सागर कुमार का चयन मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में एमबीबीएस मैं हुआ। सागर कुमार बचपन से ही पढ़ने में बहुत अच्छे थे इन्होंने प्राथमिक शिक्षा ग्लोबल एकेडमी अल्चौना से प्राप्त करी और इंटरमीडिएट राजकीय इंटर कॉलेज चांफी से किया। साथ ही घर पर ही बैठकर नीट की तैयारी की जिसमें उनका चयन मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में एमबीबीएस में हुआ है उनके पिता ख्याली राम और माता आशा देवी मजदूरी का कार्य करते हैं सागर कुमार इस क्षेत्र के पहले ऐसे छात्र हैं जिनका चयन एमबीबीएस के लिए हुआ है।सागर कुमार की एक बहन स्नेहा आर्य अभी राजकीय इंटर कॉलेज चांफी में अध्यनरत है इस उपलब्धि के लिए विद्यालय के प्रबंधक लोकेश तिवारी ,सुनीता तिवारी तथा प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने हार्दिक बधाई दी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें