दुःखद::दराती मारकर चचेरे भाई की हत्या, शराब पीने के बाद हुआ विवाद

ख़बर शेयर करें

दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, यहां जौलजीवी में शराब पीने के दौरान हुए विवाद के दौरान एक व्यक्ति ने अपने चचेरे भाई के सिर पर दराती मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान नारायण सिंह 24 के रूप में हुई। पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी हयात सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  महर्षि विद्या मंदिर में विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित

जानकारी के अनुसार गुरुवार को चिफलतारा के नेत्र सिंह का बेटा नारायण सिंह घटना वाले दिन गांव में मजदूरी करने गया था। इस बीच हयात सिंह भी वहां पहुंचा। काम के बाद दोनों ने साथ में शराब पी। वहां पर दोनों के बीच कहासुनी हुई, लेकिन मामला शांत हो गया।

कुछ देर बाद वे दोनों बाजार पहुंचे। वहां दोनों ने फिर से शराब पी और फिर से पुरानी बात पर कहासुनी शुरू हो गई। बाद में कहासुनी हाथापाई पर उतर आई और हयात ने नारायण के सिर पर दराती से हमला कर दिया। कुछ देर में उसकी मौत हो गई। पिता नेत्र सिंह ने तहरीर देकर भतीजे हयात पर बेटे की हत्या का आरोप लगाया। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर पुलिस ने धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया। जौलजीबी प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को कौली कन्याल पुल, जौलजीबी से गिरफ्तार किया है। दोनों के बीच कोई विवाद नहीं था और साथ बैठकर शराब पी रहे थे। शराब के नशे में चूर आरोपी ने मामूली कहासुनी में ही चचरे भाई की जान ले ली।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page