::दहशत::
भवाली। भीमताल रोड़ स्थित फरसौली नगारी गाँव ग्रामसभा में इन दिनों बाघ ने आतंक मचाया है। ग्रामीण शाम होते ही घरों में घुसने को मजबूर हैं। आगन में खेल रहे बच्चों पर कब बाघ हमला कर दे इसका डर सताने लगा है। गाँव में शाम होते ही खेतो में बाघ दिखने लगा है। जिससे घास काट रहे लोगो को घरों की तरफ बिना घास के आना पड़ रहा है। ग्रामीण हिमांशु भट्ट ने बताया कि रोज खेतो में बाघ दिखने से ग्रामीण परेशान हैं। शाम के समय छोटे बच्चे घरो के बाहर व आस पAस के खेतों में खेलते रहते हैं। कभी भी बड़ी दुर्घटना होने का खतरा बना हुआ है। जान माल का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द पिंजरा लगाने की मांग की है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें