निकाय चुनाव::निकायों में तैनात प्रशासकों का कार्यकाल एक बार फिर अग्रिम आदेशों तक बढ़ा

ख़बर शेयर करें

प्रदेश में नगर निकाय के चुनाव को लेकर लगातार संशय बना हुआ है। कई महीनों से राज्य में निकायों चुनाव पर कसरत चल रही है, लेकिन सरकार अब तक औपचारिकताएं पूरी नहीं कर पाई। इधर, निकायों में तैनात प्रशासकों का कार्यकाल एक बार फिर अग्रिम आदेशों तक बढ़ा दिया गया है। इस संबंध में सचिव शहरी विकास विभाग नितेश झा की ओर से आदेश जारी किए गए हैं।

उत्तराखंड में एक दिसंबर 2023 को नगर निकायों के बोर्ड का कार्यकाल समाप्त हो गया था। ऐसे में जिलाधिकारियों को छह माह के लिए बतौर प्रशासक नियुक्त किया गया, लेकिन यह अवधि भी 31 मई को समाप्त हो गई। इसके बाद पुन तीन माह के लिए प्रशासकों का कार्यकाल बढ़ाया गया था। यह अवधि दो सितंबर को समाप्त हो रही है। बीच में शनिवार-रविवार का अवकाश होने की वजह से शासन की ओर से 30 अगस्त को ही इसके आदेश कर दिए गए। आदेश में राज्य में प्राकृतिक आपदाओं की घटनाओं का हवाला दिया गया है।इसके अलावा ओबीसी सर्वे में समय लगने की संभावना है।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page