रेलवे भर्ती सेल (आरआरसी), दक्षिण पूर्व रेलवे ने अप्रेंटिस की 1618 बंपर भर्ती के लिए करें आवेदन

ख़बर शेयर करें

रेलवे भर्ती सेल (आरआरसी), दक्षिण पूर्व रेलवे ने अप्रेंटिस की 1618 बंपर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। चयनित उम्मीदवारों को रेलवे के विभिन्न वर्कशॉप/ यूनिट या इकाइयों में एक वर्ष का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 दिसंबर 2025 निर्धािरित की गई है।

योग्यता

●मान्यता बोर्ड/ संस्थान से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं/12वीं पास हो। एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा जारी संबंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट हो।

आयु सीमा

●न्यूनतम 15 और अधिकतम 24 वर्ष से कम हो। आयु की गणना 01 जनवरी 2026 को आधार मानकर होगी।

●अधिकतम आयु में एससी/एसटी वर्ग को पांच वर्ष, ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष और दिव्यांगों को 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया

●कक्षा 10वीं और आईटीआई में प्राप्त अंकों की मेरिट सूची के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया

●दक्षिण पूर्व रेलवे की वेबसाइट (rrcser.co.in/) पर लॉगइन करें। होमपेज पर Notice पर क्लिक करें।

●खुलने वाले पेज पर भर्ती से संबंधित कई नोटिफिकेशन दिखाई देंगे। इनमें से Centralized Notification for engagement of Act Apprentices for training in SER workshops and units for the year 2025-26. नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।

●नये पेज पर विज्ञापन की पीडीएफ फाइल खुल जाएगी। अब इसे ध्यानपूर्वक पढ़ लें और अपनी योग्यता की जांचकर लें।

●आवेदन करने के लिए पिछले पेज पर वापस आएं और Link for online application for Act Apprentices for the year 2025-26. पर क्लिक करें। नये पेज पर Apply लिंक पर क्लिक करें। अगले पेज पर बांयी ओर Register पर क्लिक करें।

●रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। यहां मांगी गई जानकारी दर्जकर रजिस्ट्रेशन कर लें।

●अब पिछले पेज पर वापस आएं और अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें और फिर ‘लॉगइन पर करें।

●नये पेज पर आवेदन पत्र खुल जाएगा। अब एक-एक कर सभी जानकारियां दर्ज करें और निर्देशानुसार आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page