भवाली। भाई बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व उत्साह के साथ मनाया गया। बहनों ने जहां अपने भाइयों की कलाई पर रक्षासूत्र बांधा। वहीं भाइयों ने भी बहनों को उपहार देकर उनकी रक्षा का संकल्प लिया। ग्रामीण क्षेत्रों में रक्षाबंधन को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला।
सोमवार को भवाली क्षेत्र में रक्षाबंधन को लेकर सुबह से ही चहल पहल देखने को मिली। बहनों ने विधि विधान के साथ अपने भाइयों के माथे पर चंदन और अक्षत का तिलक लगाकर उनकी आरती उतारी। इसके बाद भाइयों की कलाई पर रेशम की पवित्र डोर बांधी। राखी को लेकर छोटे बच्चों में विशेष उत्साह देखने को मिला। राखी बांधकर दीर्घायु की कामना की। नगर की अपेक्षा गांव में अधिक रौनक दिखी। रामगढ़ के कई गांवों में सुबह से ही छोटी-छोटी बच्चियां व युवतियां घर-घर जाकर भाइयों को राखी बांधती नजर आई।
मिठाई की दुकानों में उमड़ी भीड़
भवाली। रक्षाबंधन पर्व ने मिठाई कारोबार में मिठास बढ़ाने का काम किया है। गुरुवार को मिठाई की दुकानों में सुबह से उमड़ी लोगों की भीड़ दिनभार जारी रही। भाइयों के घर जा रही बहनों ने मिठाई की जमकर खरीदारी की। ग्राहकों की भीड़ देख व्यापारियों के चेहरे खिले नजर आए।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें