मल्लीताल बाजार में स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग पर ज्ञापन मल्लीताल।
स्थानीय व्यापारियों ने बाजार क्षेत्र में वाहनों की तेज रफ्तार से हो रहे खतरे को देखते हुए स्पीड ब्रेकर निर्माण की मांग की। इस संबंध में आज प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल भीमताल के अध्यक्ष, सह प्रभारी, कुमाऊँ मंडल अखिलेश सेमवाल अध्यक्ष पंकज जोशी एवं वरिष्ठ व्यापारी प्रदीप पाठक जी ने अधिशासी अभियंता (AE) महोदय को ज्ञापन सौंपा।व्यापारियों का कहना है कि बाजार से प्रतिदिन भारी संख्या में लोग, विद्यार्थी व महिलाएं गुजरती हैं, लेकिन कई वाहन चालक तेज गति से गाड़ी चलाते हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इसे देखते हुए व्यापार मंडल ने प्रमुख स्थानों पर स्पीड ब्रेकर बनाए जाने की आवश्यकता जताई।AE महोदय ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही प्रस्ताव का परीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें